टमस नदी में नहाने गया युवक डूबा, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम
टमस नदी नहाने गया युवक डूब गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। डेढ़ घंटे बाद शव को बाहर निकाला जा सका। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। घंटे जाम लगा रहा। अधिकारियों के समझाइश के बाद जाम खुल पाया।लोगों का गुस्सा पुलिस के देरी से घटनास्थल पर आने को लेकर दिखा।
रीवा।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जवा थाना अंतर्गत टमस नदी में राहुल स्वीपर पुत्र रमाकांत स्वीपर 24 साल निवासी सितलहा नहाने गया था जहां नदी के तेज बहाव में वह बह गया और पानी अधिक होने से वह डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार की सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। नदी में डूब रहे युवक पर ग्रामीणों की नजर पड़ी लकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी लेकिन काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिससे लोगों का आक्रोश सड़क पर आ गया। परिजनों ने घाट निर्माण, मृतक के परिवार को नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया।
शव रखकर विरोध
घटना से नाराज परिजनों ने सितलहा मार्ग में शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके चलते करीब दो घंटे आवागमन बाधित रहा। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस को सूचना दी गई लेकिन दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू में देरी के चलते युवक की जान चली गई। ग्रामीण और परिजन मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किए। सिरमौर विधानसभा की पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.अरुणा विवेक तिवारी भी परिजनों के पास पहुंची और पीडि़त परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिलाया तब जाकर परिजन मानने को तैयार हुए। जिसके बाद पुलिस की समझाइश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मर्चुरी में भिजवाया गया।
आरक्षक को आई मिर्गी
जवा थाना क्षेत्र के सितलहा में नदी में डूबे युवक की मौत के बाद सड़क पर शव रखकर ग्रामीण और परिजन विरोध कर रहे थे, वहीं उस समय हड़कंप की स्थित निर्मित हो गई जब एक आरक्षक को अचानक मिर्गी आ गई और वह सड़क पर तड़पता रहा। इसके बाद दूसरे आरक्षकों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
इनका कहना है
नदी में डूबने से युवक की मौत के बाद परिजन सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे, सूचना के बाद शव को पीएम के लिए मर्चुरी भिजवाया गया, मर्ग कायम कर कार्रवाई की जा रही है।
गीतांजली सिंह सोमवंशी, थाना प्रभारी जवा